top of page

नकली रसगुल्ले की फैक्टरी पर छापा:जबलपुर में बाप-बेटे कमरे में तैयार कर रहे थे ब्रांडेड कंपनियों के

नकली रसगुल्ले की फैक्टरी पर छापा:जबलपुर में बाप-बेटे कमरे में तैयार कर रहे थे ब्रांडेड कंपनियों के नाम का रसगुल्ला पाउडर; जीरे की फैक्टरी भी पकड़ी



नकली रसगुल्ले की फैक्टरी पर छापा:जबलपुर में बाप-बेटे कमरे में तैयार कर रहे थे ब्रांडेड कंपनियों के नाम का रसगुल्ला पाउडर; जीरे की फैक्टरी भी पकड़ी जबलपुर2 दिन पहले शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम का रसगुल्ला पाउडर और जीरा पैक कर बेचने का चल रहा था गोरखधंधा। क्राइम ब्रांच ने जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली रसगुल्ला पाउडर और जीरे की पैकिंग करने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। टीम ने फैक्टरी चलाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। बाप ग्वारीघाट में फैक्टरी संचालित करता था। वहीं बेटा लार्डगंज क्षेत्र स्थित ऑफिस से उनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता था। इस मामले में ग्वारीघाट व लार्डगंज थाने में FIR दर्ज की गई है।

क्राइम ब्रांच को इस नकली फैक्टरी की सूचना मिली थी। त्रिवेणी ग्रीन रेसीडेंसी पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट निवासी अशोक नागरानी अपने बेटे राहुल नागरानी के साथ मिलकर इस गोरखधंधे को संचालित कर रहा था। अशोक ने पोलीपाथर गली नंबर पांच में किराए का कमरा लेकर फैक्टरी खोल रखी थी। ब्रांडेड कंपनियों के नाम से करता था पैकिंग। - Dainik Bhaskar ब्रांडेड कंपनियों के नाम से करता था पैकिंग। राहुल नागरानी श्रीनाथ की तलैया में ऑफिस डालकर इस तैयार प्रोडक्ट को बाजार में बेचने की मार्केटिंग करता था। क्राइम ब्रांच ने ग्वारीघाट पुलिस के साथ पोलीपाथर में तो लार्डगंज पुलिस के साथ मिलकर श्रीनाथ की तलैया में एक साथ दबिश दी।

तैयार पैकेटों को कर्टन में भरकर सप्लाई किया जाता था। - Dainik Bhaskar तैयार पैकेटों को कर्टन में भरकर सप्लाई किया जाता था। फैक्टरी के छापे में ये हुआ जब्त क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट की संयुक्त टीम पोलीपाथर गली नंबर पांच स्थित किराए के मकान में संचालित फैक्टरी में दबिश देने पहुंची तो मौके पर अशोक नागरानी मिला। आरोपी ने टीम को वरदान और सोना नाम से रसगुल्ले का पाउडर बनाने और श्रीओम के नाम से जीरे की पैकिंग का रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज पेश किए।

तैयार रसगुल्ला पाउडर। - Dainik Bhaskar तैयार रसगुल्ला पाउडर। जब टीम ने फैक्टरी की सर्चिंग की तो वहां तस्वीर और ही दिखी। आरोपी तीन रजिस्ट्रेशन की आड़ में दावत, कोहिनूर, डायमंड व काका नाम से भी रसगुल्ला पाउडर की पैकिंग कर रहा था। वरदान गोल्ड जीरा व मारुति जीरा नाम की पैकिंग भी मिला।


बड़ी मात्रा में फैक्टरी के अंदर से रॉ मटेरियल भी जब्त। - Dainik Bhaskar बड़ी मात्रा में फैक्टरी के अंदर से रॉ मटेरियल भी जब्त। बड़ी मात्रा में रॉ मेटेरियल और तैयार पैकिंग जब्त टीम ने फैक्टरी के अंदर तैयार बड़ी मात्रा में रसगुल्ला पाउडर और जीरा के तैयार पैकेट जब्त किए। मौके पर रॉ मेटेरियल के तौर पर स्टोर 250 बोरी सूजी, 15 बोरी मैदा, 35 बोरी मिल्क पाउडर, 04 बोरी सोडा, 29 बोरी जीरा, 25 पैकेट कोकोनट बूरा, 75 कट्‌टा डालडा, 30 बोरियों में भरे हुए ब्रांडेड कंपनियों के खाली रैपर मिले।


पैकिंग मशीन आदि जब्त। - Dainik Bhaskar पैकिंग मशीन आदि जब्त। इसके अलावा एक मिक्सर, 1 ओवन मशीन, डायमंड 6 बोरी, कोहिनूर कोकोनट बूरा 4 बोरी, 4 पैकिंग मशीन, 2 डेट डालने की सील जब्त किए। वहीं श्रीनाथ की तलैया स्थित बेटे राहुल नागरानी द्वारा संचालित ऑफिस में भी विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम की तैयार रसगुल्ला पाउडर और जीरा के पैकेट जब्त किए गए। खाद्य विभाग की मौजूदगी में हुई कार्रवाई दोनों ही स्थानों पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची थी। खाद्य विभाग की मौजूदगी में फैक्टरी व ऑफिस को सील करने की कार्रवाई की गई। ग्वारीघाट में अशोक नागरानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं लार्डगंज में उसके बेटे राहुल नागरानी के खिलाफ FIR दर्ज हुई। पिता-पुत्र पिछले पांच सालों से इस गोरखधंधे में जुटे थे।

 
 
 

Recent Posts

See All
'बहुत मौज ले रहे थे, अब बताओ', वॉट्सऐप का मजाक उड़ाना आज रिलायंस जियो को पड़ गया भारी

नई दिल्‍ली एक पुरानी कहावत है कि किसी के बुरे वक्‍त में उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। दो दिन पहले, वॉट्सऐप को ग्‍लोबल आउटेज का सामना करना...

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page