top of page

'बहुत मौज ले रहे थे, अब बताओ', वॉट्सऐप का मजाक उड़ाना आज रिलायंस जियो को पड़ गया भारी

नई दिल्‍ली एक पुरानी कहावत है कि किसी के बुरे वक्‍त में उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। दो दिन पहले, वॉट्सऐप को ग्‍लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा। दुनियाभर के यूजर्स को मेसेज भेजने में दिक्‍कत आ रही थी। उसी तब जियो ने वॉट्सेएप का मजाक बनाया था। बुधवार को कई जियो यूजर्स ने शिकायत की कि उनका नेटवर्क डाउन है। थोड़ी देर में #JioDown ट्रेंड करने लगा। दो दिन पहले वॉट्सेएप पर मजे लेने वाले जियो को अब वैसी ही ट्रोलिंग का सामना खुद करना पड़ रहा है।

Downdetector के अनुसार, जियो नेटवर्क से जुड़ी शिकायतों में अचानक इजाफा हुआ है। अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि सभी जियो यूजर्स के साथ समस्‍या नहीं है। सूत्रों के अनुसार, कुछेक जगह ही दिक्‍कत आ रही है।



दो दिन में पलट गई कहानी 4 सितंबर को दुनिया ने बड़ा आउटेज झेला। फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और वॉट्सऐप करीब छह घंटों तक ठप रहे। उस वक्‍त ट्विटर पर जियो ने वॉट्सऐप डाउन होने पर चुटकी लेते हुए कहा था, 'ये इंटरनेट की समस्‍या नहीं है, अपनी चैट्स रीफ्रेश करना बंद कीज‍िए।' अब जियो का वही ट्वीट शेयर कर लोग कह रहे हैं कि 'अब आपकी बारी है।'

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page